जिले में श्रमजीवी पत्रकार संगठन की ईकाई का किया गया गठन
पीलीभीत ब्यूरो
पीलीभीत, टेलीग्रामसंवाद। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन पंजीकृत के जिलाध्यक्ष हरि पाल सिंह ने पत्रकार साथी महेश कौशल, मुकुल शर्मा के बीसलपुर और बिलसंडा में पत्रकार साथियों के साथ बैठक की। बैठक में पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय, उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया। आपको बता दें विगत दिनों उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन पंजीकृत ने भारत समाचार के जिला संवाददाता हरपाल सिंह को जिलाध्यक्ष के पद एवं टेलीग्राम संवाद डेली न्यूज पेपर के ब्यूरो प्रदीप सक्सेना को जिला महामंत्री के पद पर मनोनीत करते हुए पीलीभीत की जिम्मेदारी से नमाजा गया।

जिसके बाद बीसलपुर और बिलसंडा में पत्रकारों साथियों के साथ पत्रकारों के काम में आने वाली मुसीबतो, चुनौतियों पर चर्चा के बाद रणनीति को लेकर बैठक हुई बैठक के दौरान पत्रकारों ने जिलाध्यक्ष हरि पाल सिंह का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक को आज पत्रकार की आवश्यकता है। फिर भी आज पत्रकारों के अधिकारो का हनन कर उनका उत्पीड़न किया जाता है। प्रशासन भी पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम करता है । इस पर पत्रकारों को चिंतन और मनन करने की जरूरत है । फिलहाल जिले के किसी पत्रकार साथी के साथ अधिकारो का हनन कर उनका उनका उत्पीड़न किया जाएगा उत्तर प्रदेश श्रम जीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत उसके खिलाफ मुंह तोड़ जवाब देगी । पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए यूनियन पूरी तरह बाध्य है । बीसलपुर चीनी मिल गेस्ट हाउस बैठक में पत्रकार आशुतोष मिश्रा, शकील कादरी, उमंग पाठक, गौरव सिंह, सुरेंद्र पाठक, नरेंद्र सिंह, शरद दुबे, अमन अंसारी, अर्पित, मोहम्मद जैनुल, शिव कुमार गंगवार, पंकज गुप्ता, मृदुल पांडे, वेदपाल तिवारी, शिवकुमार प्रभाकर, अमन मिश्रा, समेत बिलसंडा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार सुरेश जयसवाल, अमित मिश्रा, मुनेंद्र राजपूत, सुनील मिश्रा, दीपक गुप्ता, संजय शर्मा, जसपाल कुलदीप सिंह, अनूप त्रिवेदी, मनोज अवस्थी, अनुज मिश्रा, हरीश वर्मा, दीनदयाल, अरविंद शुक्ला समेत अनमोल शर्मा कई पत्रकार मौजूद रहे।

सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार का जिले में गठन किया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर दिक्षित द्वारा पीलीभीत में जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह एवं जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना को बनाकर उन्हें जिले की जिम्मेदारी सौंप गई जिसके क्रम में आज बीसलपुर व बिलसंडा यूनियन का गठन जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह के द्वारा किया गया

I
