110.5 करोड़ लागत से बना 1307 मीटर लंबे कुतुबखाना फ्लाईओवर अब भरे फर्राटा, हुआ उद्घाटन

फिरासत हुसैन

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से बना कुतुबखाना फ्लाईओवर बुधवार शाम यातायात हेतु खोल दिया गया है इसका विधिवत उद्घाटन लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सांसद संतोष गंगवार वन मंत्री डॉ, अरुण मेयर डॉ. उमेश गौतम आदि प्रमुख नेताओं ने किया।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगभग 10.5 करोड़ रुपये लागत से बने 1307 मीटर लंबे कुतुबखाना फ्लाईओवर पर लोग अब फर्राटा भर सकेगे। इसका विधिवत उद्घाटन बुधवार शाम हो गया है। शुरुआती दौर में तमाम व्यापारी संगठनों ने इसका विरोध जताया था लेकिन उद्घाटन के मौके पर उन्होंने स्वागत किया है।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad