



- रविवार भोर में नकटिया के पास पेड़ से टकराई थी बस
- हाईटेंशन लाइन आ गई थी चपेट में
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। रविवार सुबह करीब 4:00 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ दिशा से बरेली आ रही रोडवेज बस नेशनल हाईवे पर इंटरनेशनल सिटी के पास एक पेड़ से टकरा गई। पेड़ झुककर हाईटेंशन लाइन पर जा गिरा। जिससे लाइन ट्रिप हो गई। बिजली विभाग द्वारा जब लाइन चालू कराई गई तब अचानक बस में आग लग गई। हालांकि उसमें बैठे यात्री पहले से ही नीचे उतर गए थे।



अवर अभियंता विष्णु प्रताप सिंह ने थाना बिथरी चैनपुर में दी गई सूचना में कहा गया है कि रविवार सुबह लगभग 4 बजे आग लग लगी। इसकी जानकारी जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से मिली थी।बउपखण्ड अधिकारी अमित कुमार सक्सेना आदि संग स्वयं घटना स्थल पर पहुंचकर देखा कि परिवहन निगम बस UP-78 HT-7920 मुख्य सड़क मार्ग से अनियन्त्रित होकर शीशम पेड़ से टकरा गई। जिससे पास में ही मारिया फ्रोजन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई उपकेंद्र से ट्राई ली गई तब आग लग गई।अवर अभियंता ने कहा है कि लाइन क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही जिससे आर्थिक क्षति पहुंची।

एसई ने पहुंचकर लिया जायजा
जानकारी मिलने पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एके चौरसिया खुद मौके पर पहुंचे और अपनी रिपोर्ट विभागीय अधिकारी को दी। उन्होंने बताया कि हादसा बड़ा था लेकिन किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है।
