



एसआरएमएस रिद्धिमा में हुआ नादिरा बब्बर द्वारा लिखित हास्य नाटक का सशक्त मंचन
श्री उमापति ग्रुप नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुत नाटक “सकुबाई” एक लम्बी जीवंत यात्रा
आर बी लाल
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार शाम नादिरा बब्बर द्वारा लिखित और एसपी सिंह सेंगर निर्देशित हास्य नाटक “सकुबाई” का मंचन हुआ। श्री उमापति ग्रुप नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुत नाटक “सकुबाई” एक लम्बी जीवंत यात्रा है जो बहुत सी जिन्दगियों के निचोड़ को धारण करता है। साथ ही तथाकथित पढ़े -लिखे, सुसंस्कृत समाज के खोखलेपन को बहुत ही रोचक और हास्य-व्यंग्य अंदाज में उठाता है।

कहानी में सकुबाई घर में कामकाज करने वाली सेविका है, जो प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हार नहीं मानती। जीवन के कठिन दौर से गुजर कर भी मुस्कराना नहीं छोड़ती। जीवन की सुंदरता अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देती है। नाटक इस वर्ग की लड़कियों पर छोटी सी उम्र से रोटी कमाने की बाध्यता और उसमें से जिंदगी को खुशियों से भरपूर रखने की चाहत और जीवंतता को भी दिखाता है। एकल कलाकार वाले इस नाटक में सकुबाई की भूमिका अन्नू शर्मा ने निभाई। जो 25 सालों से हिन्दी फिल्मों और धारावाहिक सक्रिय हैं।नाटक में लाइट और म्यूजिक जिम्मेदारी मंजू ने संभाली। इस मौके पर एसआरएमएस सचिव आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा. अनुज कुमार सहित कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
