आ रहे हैं मुख्यमंत्री और प्रशासन तैयारी में जुटा

10 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित विभागों में हलचल

आर बी लाल

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 10 जनवरी को बरेली आ सकते हैं भले ही अभी औपचारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ हो लेकिन प्रशासन तैयारी में जुड़ गया है संबंधित सभी विभागों से कहा गया है कि वह आवश्यक बिंदुओं पर तैयारी अवश्य कर लें।

संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर बरेली पहुंच सकते हैं। करीब तीन-चार घंटे समीक्षा बैठक करेंगे। विकास कार्य और जन कल्याणकारी योजनाओं का जमीनी परीक्षा परीक्षण भी कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी मंडलीय अफसर की बैठक मंगलवार 08 जनवरी शाम चार बजे बैठक बुलाई है।
प्रशासन ने आनन फानन में दिशा निर्देश जारी कर संबंधित सभी विभागों से कहा गया है कि वे प्रगति संबंधी आंकड़े तैयार कर लें। परिपत्र जारी कर कहा गया है कि जन कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत, प्रस्तावित प्रोजेक्ट,स्मार्ट सिटी प्रगति बिंदुओं पर सोमवार देर शाम विभिन्न विभागों में काम शुरू हो गया। बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर खराब और अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा संभव है।

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad