एसडब्ल्यूसी रसुइया गोदाम में खाद्यान्न हेराफेरी पकड़ी गयी

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम (एसडब्ल्यूसी) द्वारा संचालित रसुइया गोदाम में काफी समय से भंडारित खाद्यान्न हेराफेरी हो रही है जिससे खाद्यान्न क्षति आंकड़ा बढ़ गया है। गोदाम में रखा हुआ खाद्यान्न भी अभिलेखों के विपरीत बताया जाता है। पिछले दिनों 105 बैग खाद्यान्न बिना गेट पास गोदाम से निकल जा रहे थे लेकिन मामला पकड़ गया।एसडब्ल्यूसी प्रबंधन खाद्यान्न हेरा फेरी में शामिल डिपो प्रभारी को बचाने में जुट गया है।

एफसीआई ने लिखा पत्र, मचा हड़कंप

एफसीआई द्वारा कई बार एसडब्ल्यूसी अफसरों से रसुइया डिपो में तैनात डिपो प्रभारी के स्थान पर किसी सक्षम प्रभारी तैनात करने का आग्रह किया गया लेकिन एसडब्ल्यूसी क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन यादव ने इसे अनदेखा कर दिया।एफसीआई ने इस बार रसुइया गोदाम से रंगे हाथ खाद्यान्न चोरी मामला पकड़े जाने पर फिर पत्र लिखा है जिसमें डिपो प्रभारी हटाए जाने संबंधी मामला उठाया है।

रसुइया डिपो में 105 कट्टे विना गेट पास निकासी, पकड़ी गई चोरी

एसडब्ल्यूसी द्वारा संचालित रसुइया डिपो से पिछले दिनों 105 कट्टे विना गेट पास निकासी करवाई जा रही थी। जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया। सत्यापन जांच हेतु गठित स्थानीय कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण में स्टाक नंबर 32/11 में 105 खाद्यान्न बैग अधिक पाए गए। जो पुष्टि करता है कि प्रभारी द्वारा असंगत रूप से खाद्यान्न निकासी करवाई जा रही है. इसके अतिरिक्त गोदाम में स्टैक्स गिनती योग्य अवस्था में नहीं थे व अत्यधिक मात्रा में खुला अनाज बिखरा हुआ था। कमेटी द्वारा यह भी पाया गया कि डिपो में दस्तावेज कई दिनों से अपडेट नहीं थे जिससे कि डिपो में चल रही खाद्यान्न हेराफेरी और चोरी की भी पुष्टि होती है।
पत्र में लिखा गया कि संबंधित डिपो प्रभारी अधिकारी को हटाकर किसी अन्य सक्षम डिपो प्रभारी को पदस्थापित करें तथा साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर कराई जाए। ताकि भविष्य में ऐसी अनैतिक गतिविधियों की पुनरावृत्ति न हो सके। जिसे विभागीय अच्छा भी छवि व पारस्परिक सम्बन्ध भी धूमिल न हो। यदि आपके द्वारा इस विषय में उक्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो क्षेत्रीय कार्यालय से अनुमोदन के पश्चात इस कार्यालय द्वारा उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बताया जाता है इस आगरा पत्र पर आग्रह पत्र पर एस डब्ल्यूसी क्षेत्रीय प्रबंधक ने कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। बल्कि आरोपित और सरकारी खाद्यान्न गोदाम से खाद्यान्न हेराफेरी करने वाले डिपो प्रभारी पर मेहरबान बने रहे।

एसडब्ल्यूसी आरएम आरोपित डिपो प्रभारी को बचाने में जुटे

मण्डल प्रबन्धक, भारतीय खाद्य निगम द्वारा लिखे पत्र में उल्लिखित बिंदुओं पर राज्य भंडारण निगम (एसडब्ल्यूसी) अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लाखों रुपए का खाद्यान्न चोरी होने पर भी एफआईआर नहीं कराई गई है।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन यादव रसुइया गोदाम पर तैनात डिपो प्रभारी दिनेश यादव मेहरबान है, इसलिए लीपापोती करने हेतु एक जांच समिति बना दी है। बताया जाता है कि डिपो पर कई वर्षों से तैनात दिनेश यादव काफी समय से खाद्यान्न हेराफेरी करने में लगे हुए थे। खाद्यान्न
हेराफेरी और चोरी संबंधी जानकारी खुद क्षेत्रीय प्रबंधक रखते थे इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभागीय सूत्रों ने बताया इस बार भारतीय खाद्य निगम ने मामला पकड़ा है इसलिए रसुइया गोदाम पर तैनात डिपो प्रभारी दिनेश यादव पर गाज गिरना तय है।

जांच टीम गठित

Telegram Samvad
Author: Telegram Samvad