बरेली, टेलीग्रामसंवाद। बीसलपुर रोड स्थित सोबतीस पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन की नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन बरेली के मेयर डॉक्टर उमेश गौतम के कर कमलों द्वारा किया गया l विद्यालय के प्रबंधन समिति के चेयरमैन चरणपाल सिंह सोबती, डायरेक्टर आकृति सोबती, प्रधानाचार्य गुंजन साहनी ने इस अवसर पर सभी क्षेत्र वासियों का स्वागत व् अभिनन्दन किया व् नव निर्मित विद्यालय में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का अवलोकन करने का आग्रह किया है ।

विद्यालय की प्रधानचर्या गुंजन साहनी ने नयी किंडरगार्टन की शाखा की विशेषताएँ बताते हुए कहा कि नवीनीकृत प्री-प्राइमरी विंग में नवीनतम इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक डिज़ाइन शामिल है।शिक्षा के लिए संकल्पित नए कक्षाएं और खेल-खिलौनों के साथ-साथ शिक्षा के लिए विशेष व्यावसायिक उपकरणों की व्यवस्था की गई है ।बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। इसी के साथ साथ बेबी शो का भी आयोजन किया गया। जिसमे जज रहे शहर के प्रसिद्ध पेडिअट्रिशन डॉक्टर रवि खन्ना , मीता गुप्ता व् अमृता गाँधी ने नन्हे नन्हे बच्चों की वेश भूषा के आधार पर को टाइटल्स प्रदान किये ।
स्कूल प्रशासन समिति ने बताया कि इस पुनर्निर्मित और मॉडर्न प्री-प्राइमरी विंग का उद्घाटन करते हुए बच्चों की शिक्षा में नई ऊर्जा और दिशा देने का संकल्प है ।
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों का मानना है कि यह विंग विद्यार्थियों के नैतिक, भौतिक और मानसिक विकास में सहायक होगी साथ ही सोबतीस एक उत्कृष्ट और सुरक्षित शिक्षा का मंच प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर है।

