हलाल सर्टिफिकेट: रिलायंस व फिनिक्स में मॉल में छापामारी

एफएसडीए टीम द्वारा खाद्य सामग्री चेकिंग से व्यापारियों में हड़कंप, स्टॉक किया भूमिगत

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामसंवाद। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा रविवार अवकाश में हलाल सर्टिफिकेट से संबंधित खाद्य सामग्री विक्रेता और प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। जानकारी मिलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। तमाम कारोबारी ने हलाल सर्टिफिकेट से संबंधित स्टॉक हटा दिया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad