बरेली में मौलाना तौकीर रजा ने फिलस्तीन में मारे गए लोगों के लिए कराई सामूहिक दुआ

फिरासत हुसैन

बरेली,टेलीग्रामसंवाद। फलस्तीन में मारे गए लोगों के लिए इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने नौ महला मस्जिद में शुक्रवार दोपहर सामूहिक दुआ कराई। पहले यह इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में होनी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। बड़ी तादाद में पुलिस तैनात रही।

जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए पहले से ही सुरक्षा बल तैनात कर दिये थे। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान समेत पार्टी वरिष्ठ नेताओं के घरों पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया था। आईएमसी नेता डॉ. नफीस खान, मुनीर इदरीसी, नदीम खान आदि के घरों के बाहर फोर्स तैनात रहा। हालांकि किसी के आने जाने पर रोक नहीं लगाई गई।शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे मौलाना तौकीर रजा खान की अगुवाई में लोग मस्जिद पहुंचे। फिलस्तीन में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक दुआ मांगी।

सरकार इजराइल से संबंध तोड़े

मस्जिद नौमहला में सामूहिक दुआ में शामिल होने गए दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) ने कहा कि इजराइल अपने सहयोगियों खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन और सहायता से गाजा में फिलस्तीन के आम मुसलमानों को खत्म कर रहा है। आम नागरिकों को मारने वाले हथियार, गोला-बारूद और परमाणु बम अमेरिका दे रहा है और कांधा व हाथ इजराइल के हैं। इसलिए इस्लामिक देशों की सरकारे तुरंत इजराइल, अमेरिका और इजराइल के सभी सहयोगियों और देशों का बहिष्कार करें। खुसूसी दुआ मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी ने की। मुफ्ती सलीम नूरी, मुफ्ती अफरोज आलम, मौलाना जाहिद रजा, मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी, शान रजा, टीटीएस जिला सदर मंजूर रजा आदि मौजूद रहे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad