दिवाली पर महालक्ष्मी कृपा, अन्नकूट, भाई दूज तक बन रहा विविध सुयोग
अरुण कुमार
बरेली, टेलीग्रामसंवाद। ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा ने बताया कि पांच दिवसीय दीपोत्सव उल्लास बाजार में छाने लगा है। शुक्रवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू हो जाएगा। देवी लक्ष्मी स्वागत के लिए लोग बंदनवार कमल पुष्प, आदि खरीदारी कर रहे हैं। खुशियां द्वार पर दस्तक दे रही है। बाजार में सजी लक्ष्मी गणेश लोगों के सुख समृद्धि प्रदान करने को तैयार है। आभूषणों का बाजार चमक बिखेर रहा है ऑटो कारोबार भी रफ्तार भर रहा है। तमाम योग व ग्रहों के संयोग भी इस बार पंच दीपोत्सव मंगलमय बन रहा है।

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा
उन्होंने बताया कि 10 नवंबर शुक्रवार मध्यान्ह 12:35 तक द्वादशी तिथि रहेगी उपरांत त्रयोदशी तिथि व्याप्त हो जाएगी ऐसे में द्वादशी -त्रयोदशी योग के संगम में धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा।11 नवंबर शनिवार सुबह से नरक चतुर्दशी और हनुमान जयंती पावन पर्व होगा। क्योंकि क्षेपक रामायण अनुसार हनुमान जी का जन्म कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी तिथि में सायं काल में हुआ था। ऐसे में इस दिन दोपहर 1:57 बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी और शाम हनुमान जयंती पर्व उत्साह और उमंग से मनाया जाएगा।


Author: telegramsamvad
Post Views: 3