छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान व तेलंगाना विधानसभा चुनाव में यूपी से अफसर बने प्रेक्षक

  • वरिष्ठ आईएएस संयुक्ता समद्दार, अभिषेक प्रकाश, संजय कुमार, पवन कुमार, राम केवल भी प्रेक्षक सूची मैं शामिल
  • 06 अक्टूबर सुबह कांस्टीट्यूशन दिल्ली हाल में होगी ब्रीफिंग बैठक

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। विशेष सचिव नियुक्ति व नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश धनन्जय शुक्ला ने जारी एक पत्र में कहा है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रेक्षक बनाए गए हैं। इनमें श्रीमती संयुक्ता समद्दार, आयुक्त, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र अभिषेक प्रकाश संजय कुमार पवन कुमार राम केवल सहित 18 अफसर प्रेषक नामित हुए हैं। जारी परिपत्र में कहा गया है कि 06 अक्टूबर सुबह 9:00 बजे नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन हाल में ब्रीफिंग बैठक प्रस्तावित है। जिसमें उत्तर प्रदेश से नामित प्रेक्षक भाग लेंगे।

आईएएस संयुक्ता समद्दार

आईएएस अभिषेक प्रकाश

आईएएस संजय कुमार

आईएएस पवन कुमार

आईएएस राम केवल

पत्र में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान व तेलंगाना राज्य में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु प्रेक्षकों की ब्रीफिंग मीटिंग प्रस्तावित है। कांस्टीट्यूशन हाल नई दिल्ली में 06 अक्टूबर पूर्वान्ह 9.00 बजे आहूत ब्रीफिंग मीटिंग में प्रतिभाग करने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad