नैनो यूरिया और डीएपी(तरल) उर्वरक अपनाएं कम लागत  में उन्नत पैदावार पायें : राकेश पुरी

आर बी लाल

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। इफको आंवला इकाई व कोआपरेटिव रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट आंवला द्वारा आंवला बरेली में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण व बीज वितरण कार्यक्रम व फसलों उत्पादन में नैनो यूरिया का महत्व व उपयोग पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौ0 शीशपाल सिंह (अध्यक्ष, कोरडेट) इफको ने भाग लिया तथा कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित करते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने व नैनो फर्टिलाइजर के बारे में सलाह दी। उन्होंने बताया एक बोतल नेनो यूरिया (500 एमएल) एक बोरी यूरिया का काम करेगी जिसको ले जाने में बहुत ही आसानी होगी।

राकेश पुरी (वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक) इफको

विशिष्ट अतिथि राकेश पुरी (वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक) इफको, इफको नैनो फर्टिलाइजर के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके उपयोग से पैदावार में वृद्धि के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता व उत्पादन में वृद्धि होगी। जिसकी जानकारी दी व ग्राम पखुरनी, सेंधा सेंधी, ख्योराजपुर एवं नितोई ग्राम के प्रधानों से आग्रह किया कि किसानों को लेकर नैनों प्लांट का दौरा करें एवं नैनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें।

कोआपरेटिव रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट आंवला प्रभारी बंटू राम ने किसानों व अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा कृषक हित में चलायी जा रही योजनाओं व जैव उर्वरकों के बारे में प्रयोग विधि, मात्रा, होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दी। श्री कार्तिक विपणन प्रतिनिधि कृषकों को जल विलेय उर्वरकों व सागरिका महत्व व उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। श्री हरीश इफको एमसी प्रभारी ने खरपतवार व फसलों की बीमारियों के उपाय के बारे में जानकारी दी।  
 
कार्यक्रम में ग्राम पखुरनी, सेंधा-सेंधी, ख्योराजपुर व नितोई ग्राम से 250 कृषकों ने भाग लिया। शीशपाल सिंह (अध्यक्ष, कोरडेट) इफको व राकेश पुरी (वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक) इफको, आंवला द्वारा बीज वितरण किया गया।

विशिष्ट अतिथि शरद चंद गुप्ता (वरिष्ठ महाप्रबंधक), मुकेश खेतान (संयुक्त महाप्रबंधक, नैना) इफको , वेंकट एस. कुमार महाप्रबन्धक (आईटी सर्विसेज) इफको, प्रदीप शर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) इफको, डीके शर्मा उप महाप्रबंधक (सतर्कता) इफको, अमित गुप्ता संयुक्त महाप्रबंधक (विद्युत), कार्यक्रम संचालन अरुण शुक्ला ने किया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad