



बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। श्री गणेश महोत्सव समिति एवं मराठा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आज बाबूराम धर्मशाला छत्रपति शिवाजी नगर बरेली के प्राचीन परम्परागत श्री गणेश महोत्सव मे श्री श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान भी पूजा में शामिल हुए और पूजा अर्चना भी की।

एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान पूजा करते हुए
सकिर्तन की शुरुआत भगवान विघ्नहर्ता सिद्धीविनायक श्री गणपति पूजन एवं वंदना से हुई । श्री श्याम संध्या में भक्तों ने भगवान विष्णु, खाटू श्याम बाबा एवं श्री बांके बिहारी सरकार के गुणगान भक्तो ने भजन का आनंद लिया । इसकी जानकारी श्री गणेश महोत्सव समिति संस्थापक अध्यक्ष बरेली अनिल पाटिल मराठा ने दी।
भजन गायक मारुति नंदन शर्मा जी ने भजन प्रस्तुत किए भक्त भजनों से भाव विभोर हो गए दीनानाथ मेरी बात कीर्तन की है रात जैसे भजन पर भक्तों ने खूब आनंद लिया ।

श्री गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान को सम्मानित किया
आज सैकड़ों भक्तों ने बाबूराम धर्मशाला में बप्पा के दर्शन कर पूजन किया आज के इस पूजन में प्रमुख रूप से एडवोकेट गांधी, मनोज रस्तोगी, राजेंद्र कश्यप , राजीव अग्रवाल , संजीव अग्रवाल ,अविनाश पाटील, प्रमोद पाटिल ,दशरथ मराठा ,ताना राव मराठा ,गगन मेहरोत्रा, मोहित कपूर ,शुभम शर्मा ,उमंग शंकरदार ,मनीष शर्मा ,विशाल निकम, वैभव पाटील
कार्य समिति सदस्य राजेंद्र कश्यप अनमोल रस्तोगी ने बताया कल दिनांक 22 सितम्बर को श्री कृष्ण सुदामा झांकी ग्रुप द्वारा मनोहारी झांकियो के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी 23 सितंबर को भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन होगा गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण करें


