इफको आँवला में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन हुआ

विशेष संवाददाता आँवला

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत इफको आँवला स्थित अतिथि गृह में स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक इफको के डॉ सुनीता गुप्ता द्वारा आमंत्रित स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर फहद बिन हमद ने स्वस्थ्य रहने के तरीके बताये ।

इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक श्री राकेश पुरी बतौर मुख्यअतिथि स्वाथ्य संगोष्ठी में पहुंचे । इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रंबधक एस.सी. गुप्ता,महाप्रंबधक वेकंट.एस. के , इफको इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जीतेन्द्र कुमार एवं बड़ी संख्या में इफको के वरिष्ठ अधिकारी  स्वास्थ्य संगोष्ठी में उपस्थित रहे ।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad