फल बांटकर किया कांवरियों का स्वागत
विशेष संवाददाता
बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। समाजवादी पार्टी पदाधिकारी भी भाजपा के नक्शे कदम पर चलने लगे हैं। उनमें भी कांवरियों के लिए प्रेम जाग उठा है। सपाइयों ने शिव भक्तों का स्वागत किया । उनको फल बांटे।
जिला अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग बरेली अनिल पटेल ने कांवरियों के बीच फलों का वितरण कर कांवरियों की सेवा की। उन्होने कहा कि सावन में कांवरियों की सेवा का अपना एक विशेष महत्व है। यह सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है। इस मामले में वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें हर सावन में शिव भक्तों की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि शिव ही संसार के स्वामी हैं। श्रावण मास शिव का प्रिय मास है। ऐसे में उनके भक्त कांवड़ियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष समीम खान सुल्तानी, सूरज यादव, शिव प्रताप यादव, रविंदर यादव, अकरम, बृजेश श्रीवास्तव, तनवीर उल इस्लाम आदि उपस्थित थे।


