



मुख्यमंत्री से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
बरेली , टेलीग्रामहिन्दी। अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में यूपी बार काउंसिल के आव्हान पर बरेली बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को तीन सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें हत्या व उत्पीड़न व्यक्तियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
विगत दिनों सुल्तानपुर के अधिवक्ता आजाद अहमद व जमालपुर अलीगढ़ के अधिवक्ता अब्दुल मूवीस की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रतापगढ़ जौनपुर के अधिवक्ताओं के साथ उत्पीड़न की गंभीर घटनाएं घटित हुई हैं। अधिवक्ताओं की हत्या व उत्पीड़न के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभिलंब की जाए। ज्ञापन में खेद प्रकट करते हुए अधिवक्ताओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपरोक्त घटनाओं को गंभीरता से न लेने तथा हत्या के जिम्मेदार अपराधियों की गिरफ्तारी/ न किए जाने से बरेली सहित उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओ में रोष व्याप्त है। उक्त प्रकरण में शीघ्र ही प्रभावी कार्रवाई न हुई तो प्रदेशभर के अधिवक्ताओं का रोष आंदोलन का रूप ले सकता है। ज्ञापन के माध्यम से बरेली बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि इन घटनाओं में प्रशासन द्वारा अभिलंब प्रभावी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष अरविंद कुमार सचिव वीरेंद्र प्रसाद ध्यानी संयुक्त सचिव पुस्तकालय अजय प्रकाश शर्मा फिरोज मोहम्मद अमित अवस्थी अनुज कुमार अमित अवस्थी मृत्युंजय मिश्रा, गौरव सिंह राठौर, गजेंद्र कुमार पटेल समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।
