बीएसएनल महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में नहीं रुक पा रहीं चोरियां

पहली मंजिल पर दीवार काट कर घुसे चोर फिर ले गए सामान

पांच माह में दर्जन भर चोरियां पुलिस में सिर्फ एक मामला दर्ज

विशेष संवाददाता

बरेली , टेलीग्रामहिन्दी । चौपुला टेलीफोन एक्सचेंज परिसर से करोड़ों रुपए के कीमती उपकरण और कार्ड चोरी होने के बाद बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय कैंट परिसर में लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है। बरेली बीएसएनल में पिछले करीब 05 माह में दर्जन भर से ज्यादा छोटी-बड़ी चोरियां हो चुकी है। आंतरिक जांच के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ाए गए और मामला रफा-दफा कर दिया गया। चोरियों की रिपोर्ट जानबूझकर पुलिस में दर्ज नहीं कराई जा रही है। क्योंकि इसमें विभागीय लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

बरेली कैंट स्थित महाप्रबंधक बीएसएनल कार्यालय परिसर में वाणिज्य अनुभाग भी है, इसकी पहली मंजिल पर दीवार काटकर 17 मार्च को बड़ी चोरी हुई थी। तथाकथित चोर चाकू तमंचा भी छोड़ गए थे। अब फिर सवा चार माह बाद पहली मंजिल पर ही दीवार काटकर सामान चोरी हुआ है। विभागीय अधिकारी इसे भी रफा दफा करना चाहते हैं लेकिन मौके पर सबूत कहते हैं कि कोई ना कोई विभागीय व्यक्ति इसमें अवश्य शामिल है। अधिकारी चोरियों का मामला पुलिस में क्यों दर्ज नहीं कराते हैं ? यह समझ में नहीं आ रहा है।

विभाग में चोरियों का सिलसिला जारी

बीएसएनल बरेली में चोरियों का सिलसिला जारी है। दो दिन पहले हुई चोरी संबंधित अफसर रफा-दफा करने में जुटे हैं। जबकि संबंधित वाणिज्य अनुभाग अधिकारी/ कर्मचारी लिखित रूप से सूचना दे चुके हैं।

सबूत मिटाया दीवार रिपेयर

बताया जाता है कि रात में अज्ञात लोगों द्वारा बीएसएनएल वाणिज्यिक कार्यालय कैंट परिसर में दीवार तोड़कर तमाम सामान चोरी कर लिया गया है। कितना सामान चोरी हुआ है, इसकी सही जानकारी विभाग में नहीं है। हालांकि सबूत मिटाने हेतु काटी गई दीवार मरम्मत कर दी गई है।

उसी जगह दीवार काटी जहां पहले चोरी हुई थी

जिस कार्यालय में चोरी हुई है वह प्रथम तल पर बना हुआ है। बताया जाता है कि पीछे से अज्ञात लोगों द्वारा दीवार काट दी और अंदर घुस गए। लोग किस तरह घुस गए कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इससे पहले भी चोरी इसी तरह हुई थी। बताया जाता है प्रथम तल के नीचे कैमरा है जहां पर लाखों रुपए का ड्रॉपवायर भी चोरी हुआ था। घटना को लेकर परिसर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

चौपुला एक्सचेंज से कार्ड चोरी मामले में जांच जारी

बीएसएनएल मुख्य महाप्रबंधक पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसके अग्रवाल ने बरेली में हुई करोड़ों रुपए कीमत के उपकरण और ईडब्ल्यूएचसडी एक्सचेंज कार्ड चोरी होने पर तीखी नाराजगी जताई थी। उन्होंने तत्काल सख्त उठाने के निर्देश दिये थे । इसके बाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। बताया जाता है कि पुलिस जांच में विभागीय अधिकारी अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिससे अभी तक चार्जशीट नहीं लग पाई है।

पंकज पोरवाल महाप्रबंधक बीएसएनएल, बरेली

बीएसएनल कार्यालय बरेली कैंट परिसर और चौपुला एक्सचेंज में हुई कथित चोरियां उनके संज्ञान में है। चिन्हित लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ने पर पुलिस में भी मामला दर्ज कराएंगे। फिलहाल जांच कराई जा रही है। जांच कराकर कार्रवाई कराएंगे।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi