मध्यांचल क्षेत्र में शनिवार शाम से 11 जुलाई तक बिजली बिलिंग कार्य रहेगा प्रभावित

बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिलिंग सम्बन्धी कार्य एकीकृत व उच्चीकरण शनिवार से शुरू करा दिया है। जो 11 जुलाई शाम तक चलेगा इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन ने जारी एक प्रेस नोट में कहा है कि (लखनऊ मण्डल) उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर ग्रामीण क्षेत्र में मैनपॉवर, बिलिंग व कलेक्शन कार्य 08 जुलाई रात्रि 10:00 बजे से 11 जुलाई सायं 6:00 बजे तक बंद रहेगा।
बरेली मण्डल (बरेली, शाहजहॉपुर, बदायूं , पीलीभीत), देवीपाटन मण्डल (गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच), लखनऊ मण्डल ( लखनऊ जिला) में ग्रामीण क्षेत्रों में मैनपॉवर, बिलिंग व कलेक्शन कार्य यथावत् चलता रहेगा।
मध्यांचल में 04 मण्डल बरेली (बरेली, शाहजहॉपुर, बदायूं , पीलीभीत), अयोध्या (अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी), लखनऊ (लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर) देवीपाटन (गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच) में शहरी बिलिंग CCB भी 08 जुलाई रात्रि 10:00 बजे से 11 जुलाई सायं 6:00 बजे तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगा तथा बिलिंग व कलेक्शन कार्य बाधित रहेगा। सिस्टम 11 जुलाई सायं 6:00 बजे से समस्त शहरी व ग्रामीण बिलिंग पूर्व की भॉंति काम करने लगेगा।
अयोध्या मण्डल (अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी), लखनऊ मण्डल (उन्नाव, रायबरेली, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर) कुल 10 जिलों में बिलिंग एकीकृत बिलिंग प्रणाली अन्तर्गत हो जायेगी ।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम प्रबंधन ने इससे होने वाली असुविधा के लिए खेद है। असुविधा होने पर हेल्पलाईन नम्बर 1912 पर काल कर सकते हैं।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad