कांवड़ यात्रा के लिए कट बंद का काम शुरू, बरेली में मुख्य मार्गों पर कांवड़ियों को देखकर रहेगी वन-वे व्यवस्था, जनता झेलेगी परेशानी

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। कांवड़ यात्रा के लिए बरेली पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 10 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार है, ऐसे में शिवभक्त सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। बरेली पुलिस ने मुख्य कांवड़ मार्ग पर कट बंद करने का काम शुरू कर दिया है। बरेली में मुख्य रूप से बदायूं रोड पर सबसे ज्यादा कांवड़ियों की भीड़ रहेगी, क्योंकि कछला घाट से कांवड़िए कांवड़ लात हैं।

प्रत्येक सोमवार रहेगा रूट डायवर्जन

हरिद्वार और कछला घाट से अधिक उठाई जाती हैं कांवड़।

सावन माह 4 जुलाई से लग चुका है। इस वर्ष सावन के दो माह हैं, ऐसे में आठ सोमवार इन दो महीनों में पड़ रहे हैं। सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। इस समबंध में बरेली पुलिस डायवर्जन प्लान तैयार कर चुकी हैं।

साथ ही सोमवार को मुख्य मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भी शिवभक्त गंगा जल लाते हैं। ऐसे में बरेली पुलिस ने प्रत्येक शुक्रवार से सोमवार रात्रि तक डायवर्जन तैयार किया है। सावन माह में सोमवार को जलाभिषेक के लिए शुक्रवार रात्रि 8 बजे से सोमवार रात्रि 10 बजे तक डायवर्जन रहेगा।

अलग-अलग स्थानों से लाते हैं कांवड़

कांवड़िए हरिद्वार, गंगा नदी में अलग अलग स्थानों से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को रवाना होते हैं। वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर मंडल में जहां शिवरात्रि तक कांवड़ चलती हैं, वहीं बरेली और मुरादाबाद मंडलों के जिलों में पूरे माह शिवभक्त जल लेकर चलते हैं। इसलिए बरेली जोन के जिलों में विशेष तैयारी के निर्देश अफसरों ने दिए हैं।

कांवड़ को लेकर मुख्य मार्ग

  • हरिद्वार और कछला घाट से लाखों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल उठाते हैं।
  • 10 जुलाई को सावन् माह का प्रथम सोमवार है। प्रत्येक सोमवार को मंदिरों में भारी भीड़ पहुंचती है।
  • 16 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व है, इस दिन लाखों की संख्या में शिवभक्त मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं।
  • इस बार सावन के 2 माह हैं, और इनमें 8 सोमवार पड़ रहे हैं। 28 अगस्त को आखिरी यानी आठवां सोमवार पड़ रहा है।

शिवभक्तों के लिए 2 मुख्य रूट जानिए

  • पुलिस के अनुसार मुख्य रूट से करीब 75 प्रतिशत शिवभक्त जाते हैं। कछला घाट से गंगाजल लेकर बदायूं, भमोरा, देवचरा, रामगंगा, करगैना चौपला पुल से शहर के अलग अलग स्थानों से शिवभक्त मंदिरों में पहुंचेगे।
  • 25 प्रतिशत कांवड़िए हरिद्वार, गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ घाट से रामपुर, मीरगंज, फतेहगंज वेस्ट, सीबीगंज, किला होकर मंदिरों में जाएंगे।

अब डायवर्जन प्लान जानिए

  • भारी वाहनों का डायवर्जन समय सावन माह में सोमवार को जलाभिषेक के अवसर पर प्रत्येक शुक्रवार की शाम 8 बजे से साेमवार की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
  • शिवरात्रि पर्व पर 12 जुलाई की शाम 8 बजे से 16 जुलाई की रात 10 बजे तक लागू रहेगा।
  • लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए रामपुर मिलक, बबराला, नरौरा होते हुए बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली जा सकेंगे।
  • बरेली से मुरादाबाद,रामपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से जा सकेंगे।
  • नैनीताल पीलीभीत रोड से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास इन्वर्टीज तिराहे से जा सकेंगे।

अब जानिए रोडवेज बसों की

  • रोडवेज बस पुराना बस अड्‌डे से सभी रोडवेज बसें अय्यूब खां चौराहे से चौकी चौराहा, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया होते हुए सेटलाइट से जा सकेंगी।
  • दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, इनवर्टीज तिराहा, बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगी।
  • लखनऊ की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, फरीदपुर होते हुए जा सकेंगी।
  • बरेली से आगरा की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें और हल्के वाहन मिलक, रामपुर शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते जा सकेंगी।
  • बरेली से बदायूं की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें, हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा गैनी, अलीगंज, आंवला से कुंवर गांव होकर आ जा सकेंगी।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad