बरेली, टेलीग्रामहिन्दी। मंडलीय उप शिक्षा निदेशक शशि देवी शर्मा शुक्रवार शाम सेवानिवृत्त हो गयी। इस अवसर पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में उनको फूल माला पहनाकर श्रीराम जी की प्रतिमा भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई। वक्ताओं ने उनके गौरवपूर्ण कार्यकाल संबंधी संस्मरणों को भी साझा किया।
श्रीमती शर्मा ने विदाई समारोह में कहा कि उन्होंने अपने सेवाकाल में अधिक से अधिक बच्चों को घर से स्कूल तक लाना, अध्यापकों को हमेशा प्रेरित करना कि उनके पढ़ाने का तरीका वह हो जिससे बच्चों का मानसिक शारीरिक विकास हो, बेहतर परिणाम दिखाई दे। उन्होंने हमेशा शिक्षकों शिक्षिकाओं का सम्मान किया, उनको हमेशा गलतियों पर सुधार का अवसर दिया और हमेशा यह प्रयास किया कि उन्हें कभी शिक्षक शिक्षिकाओं को दंडित न करना पड़े। उन्होंने गरीब बच्चों अच्छे विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के लिए यथासंभव आर्थिक मदद भी की और मदद के लिए अपने अधीनस्थों को प्रेरणा भी दी जिसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं।
कार्यक्रम में शिक्षक प्रदीप तोमर, अतुल सिंह, एमआरपी लक्ष्मीकांत शुक्ला, रुचि सैनी, विशाखा उपाध्याय, राहुल परमार, गौरी शंकर मिश्रा, अमित सक्सेना, गोविंद राणा, शिक्षिकाएं और स्टाफ उपस्थित रहा।

