लिये नमूने, तीन को दिया नोटिस
बरेली ,टेलीग्रामहिन्दी। कृषि विभाग टीमों ने अलग-अलग ब्लाक क्षेत्र में उर्वरक और पेस्टीसाइड की दुकानों पर छापा मारा। टीमों ने अलग-अलग 25 स्थानों पर छापेमारी की और 16 नमूने लिए।
जानकारी पर हड़कंप मच गया। मीरगंज क्षेत्र में पांच दुकानदार दुकानें बंद करके मौके से भाग गए। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि मक्का, बाजरा, जौ, धान और ज्वार आदि के बीजों में हाइब्रिड प्रजाति बेचे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। शासन के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस दौरान उर्वरक, पेस्टीसाइड और बीज के 16 नमूने लिए। स्टाक रजिस्टर अपूर्ण होने और रेट लिस्ट चस्पा न करने पर तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किए, जबकि दुकान बंद करके भागे पांच दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। एक सप्ताह में नोटिस का जवाब न देने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई।

