सैटेलाइट सेतु दुरुस्त करें लोक निर्माण विभाग: आरडी पांडे

सड़क सुरक्षा समिति बैठक में दिए निर्देश

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पांडे की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि सैटेलाइट ब्रिज खराब स्थिति में है, इसे शीघ्र सही कराया जाए। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि दुर्घटना स्थल पर एम्बुलेंस समय से पहुंचे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि स्कूलों में बच्चों को सड़कों के नियमों को बताकर उन्हें जागरुक किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में एम्बुलेंस की संख्या कम है जिस पर उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को इसे बढ़ाने के निर्देश दिये।

अक्सर देखने में आता है कि सड़क दुर्घटना होने पर आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस की मदद के लिए कॉल किया जाता है लेकिन एंबुलेंस समय से न पहुंचने के चलते कई लोग अपनी जान गवा देते हैं ऐसे में चिकित्सा विभाग की लापरवाही को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिससे सड़क दुर्घटना में घायल और गंभीर घायल लोगों को समुचित उपचार कर असमय मृत्यु से बचाया जा सके। निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि सड़क खराब होने के चलते चालक गड्ढे बचाने के चक्कर में संतुलन खोलकर डिवाइडर से टकरा जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिसके लिए सड़कों की खस्ता हालत को सुधारने की सख्त जरूरत है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad