10 साल बाद 50 हजार का ईनामी गिरफ्तार

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। जनपद पीलीभीत में न्यायालय परिसर से वर्ष 2013 में पुलिस को चकमा देकर भागे एक आरोपी को 10 साल बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में कागजी कार्रवाई करते हुए का आरोपी को जेल भेज दिया है। 10 साल बाद आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन की सांस ली है।
जानकारी के मुताबिक अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने हरिहरपुर गांव का रहने वाले सूरजपाल को वर्ष 2013 में एक युवक के अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब उसे न्यायालय परिसर में लाया गया था। यहां सूरजपाल ने शौच का बहाना कर पुलिस को चकमा दे दिया और हथकड़ी के साथ फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। वांछित आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

एसटीएफ ने अपने मुखबिर की सूचना के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरजपाल को गिरफ्तार किया गया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। मामले पर जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी नरेश त्यागी ने बताया कि न्यायालय परिसर से फरार एक आरोपी को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

Telegram Hindi
Author: Telegram Hindi