



जिलाधिकारी शिवानंद द्विवेदी ने भी साधा निशाना लगा सटीक
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बरेली राइफल क्लब में चल रहे शिविर के समापन पर 68 प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने शूटिंग खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने पर जोर दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी से शिवानंद द्विवेदी ने भी निशाने लगाए।
अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच के प्रयासों की सराहना की
मुख्य अतिथि सांसद सन्तोष कुमार गंगवार, विशिष्ट अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम, डीएम शिवाकान्त द्विवेदी का बेसिक शूटिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों ने स्वागत किया। डीएम ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रोत्साहित किए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम में महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि बरेली राइफल क्लब में स्थापित हो रही नई शूटिंग रेंज को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के शस्त्रों को उपलब्ध कराया जाएं। जिससे बरेली के खिलाडियों को अन्तराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त हो सके। उन्होंने जनपद के सभी शूटिंग खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कमल सेन और वरिष्ठ कोच आदेश कुमार दीक्षित ने कार्यकारिणी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाया जाए।

राइफल क्लब में निरंतर अभ्यास चलते रहेंगे
सांसद सन्तोष गंगवार ने बरेली राइफल क्लब के सभी खिलाडियों को उनके भविष्य में निरन्तर अपने लक्ष्य की प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहने पर जोर दिया। अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी कमल सेन ने भविष्य में सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगितायों में नियमित भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया बरेली राइफल क्लब बरेली द्वारा शूटिंग से सम्बन्धित अभ्यास निरंतर चलते रहेंगे। इस दौरान संरक्षक मुजाहिद हसन, सदस्य कार्यकारिणी काजी अलीम उद्दीन, आदेश कुमार दीक्षित, सतेन्द्र प्रताप सिंह यादव, राशिद रजा खा, कर्नल पुरूषोत्तम सिंह, अनिल कुमार साहनी, डॉ. केबी त्रिपाठी, सरदार जगजीत सिंह जुनेजा, डॉ सूर्यदेव, स्वामिल सक्सेना, रतनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
