मंडप छोड़ भागा दूल्हा, पीछा कर दुल्हन ने बस में दबोचा, मंदिर में रचाई शादी

बरेली, टेलीग्राम हिंदी। विगत करीब ढाई साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के मामले में युवक और युवती ने विधिवत शादी करने का फैसला लिया। मंदिर में मंडप सजाया गया। दूल्हे का अचानक मूड बदला और मंडप परिसर से भाग निकला। काफी देर तक दूल्हा नहीं आया तब दुल्हन उसको पकड़ने निकल पड़ी। बस में बैठकर जाने की तैयारी में था तभी दुल्हन ने उसे धर दबोचा और फिर मंदिर में शादी रचाई।
मामला बरेली जिला से सामने आया है। जहां सजे हुए मंडप परिसर से चुपचाप भागे दूल्हे को दुल्हन ने 20 किलोमीटर दूर जाकर बस में जबरन धर दबोचा और मंदिर में लेजाकर शादी रचाई। दो घंटे से ज्यादा से हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसे तमाम लोग देख रहे थे लेकिन साहसी दुल्हन सात फेरे लेने तक संघर्ष करने में पीछे नहीं रही।

20 किलोमीटर दूर बस में दबोचा दूल्हा

आपसी सहमति से लड़की वालों ने भूतेश्वर नाथ मंदिर में मंडप सजाया। सभी तैयारियां हो चुकी थी। दुल्हन खुद सजी बैठी थी, दूल्हा का इंतजार हो रहा था। काफी देर तक दूल्हा मंडप में नहीं पहुंचा तब दुल्हन ने उसको फोन लगाया और जानकारी ली तब पता चला कि वह भागने की तैयारी में है। सजी सजाई दुल्हन मंडप से उठकर दूल्हा को पकड़ने गई और बस में बैठकर भागने की तैयारी में दूल्हा को धर दबोचा। दुल्हा ने कहा कि वह अपनी मां को लेने जा रहा है, उसके बाद वह खुद भी सजेगा संवरेगा और शादी करेगा। लेकिन दुल्हन नहीं मानी और मंदिर परिसर में सजे मंडप ले जाकर साथ फेरे लिए। दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद दोनों मंदिर में जाकर एक-दूजे के हुए।

यह था पूरा मामला

बरेली में पुराना शहर निवासी एक युवती का करीब ढाई साल से बिसौली (बदायूं) निवासी
एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने जीवन भर साथ जीने-मरने की वादा भी किया। युवती के घर वालों को इसकी भनक लग गई। बदनामी से बचने के लिए प्रेमी युवक से शादी करने की सलाह युवती को दी। युवती ने अपने प्रेमी को शादी करने के लिए रजामंद किया। रविवार भूतेश्वरनाथ मंदिरमें युवती के घर वालों की मौजूदगी में शादी कराने की तैयारी की गई। युवती अपने प्रेमी युवक के साथ ब्यूटी पार्लर में सज-धजकर दुल्हन बनकर फेरे लेने को मंदिर के मंडप में पहुंची। लेकिन प्रेमी का मूड बदल गया। वह वहां से मौका पाकर भाग निकला। मंदिर के मंडप में अपने घर वालों के साथ बैठी दुल्हन काफी देर तक प्रेमी को फेरे लेने के लिए आने का इंतजार करती रही।ज्यादा देर होने पर दूल्हे से फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया वह अपनी मां को बुलाने बिसौली जा रहा है। दूल्हे की बात सुनकर अपने घर वालों को लेकर मंडप से दुल्हन ने पीछाकर उसे बरेली शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा मे पकड़ लिया। दुल्हन उसे बस से उतारकर मंडप ले जाने लगी। दो घंटे तक ड्रामा होता देख भीड़ जमा हो गई। बाद में शर्मिंदा हुए युवक ने दुल्हन से शादी करने की हामी भरी।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad