



बरेली, टेलीग्राम हिंदी। बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट से खाद्य तेल भरकर चला एक टैंकर ड्राइवर बड़ा बाइपास पर खाद्य तेल चोरी करते हुए पकड़ा गया। मौके पर पहुंचे मैनेजर ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया, साथ ही मामले में आरोपी ड्राइवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
परसाखेड़ा रोड नंबर दो पर बरेली लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड ट्रांसपोर्ट कंपनी स्थित है। फर्म के मैनेजर अमिताभ कुमार शुक्ला ने दर्ज मुकदमें में बताया है कि उनकी कंपनी से एक टैंकर बीएल एग्रो कच्ची घानी का 3030 किलो खाद्य तेल लादकर श्री बालाजी फूड्स रसुईया के लिए निकला था। इस दौरान टैंकर ड्राइवर ने बड़ा बाइपास के परधौली गांव के पास बाबा ढाबे के किनारे टैंकर को रोक लिया और टैंकर में से तेल पीपे में चोरी करने लगा। घटना के वक्त बीएल एग्रो का कर्मचारी पंकज कुमार वहां से गुजर रहा था, पूरा वाक्या देखा तो वह दंग रह गया।
तेल चोरी की लगी भनक मैनेजर के सामने खोली पोल
बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के कर्मचारी पंकज कुमार उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने ढाबे पर खड़ी गाड़ी से तेल चोरी होते देखा। जिस पर उन्होंने फौरन मैनेजर अमिताभ कुमार शुक्ला को फोन कर जानकारी दी। तेल चोरी की पोल खुलने के बाद मैनेजर और कर्मचारी रोहिताश को लेकर सीबीगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने 15 लीटर चोरी का तेल बरामद कर आरोपी रोहिताश को बुधवार को जेल भेज दिया है।
