



13 मेयर प्रत्याशी और 80 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम किए जा रहे फीड
बरेली, टेलीग्राम हिंदी। जिले में कदम रखते ही प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार ने बरेली कॉलेज में बने दोनों स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। वहां 1810 कंट्रोल यूनिट और वैलेट यूनिट रखी हुई थी। तकनीकी रूप से उनकी जांच पड़ताल की जा रही थी। भारत इलेक्ट्रिक लिमिटेड के छह इंजीनियरों की टीम ईवीएम की जांच पड़ताल में लगी है। अभी तक की जांच में दर्जन भर से ज्यादा ईवीएम को तकनीकी रूप से रिजेक्ट कर दिया गया है। उन्हें अलग रखवाया गया है। बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट को सेट कर उसमें 13 मेयर प्रत्याशी और 80 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम फीड कराए जा रहे हैं। किसी वार्ड में पांच प्रत्याशी हैं। किसी में दर्जनभर प्रत्याशी हैं। इसको लेकर अलग-अलग फीडिंग कर सेट किया जा रहा है।
बूथ के हिसाब से ईवीएम सेट कर हो रहीं सील
प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम एफआर संतोष बहादुर सिंह ने सभी वार्डों के मजिस्ट्रेट के साथ सभी ईवीएम की तकनीकी रूप से जांच कराई जाएगी। इसके बाद सभी को वार्ड और बूथ के हिसाब से सुनिश्चित किया जा रहा है कि किस वार्ड और किस बूथ में कौन सी ईवीएम लगेगी। इसके बाद उसे सील किया जा रहा है।
फर्जी वोटिंग रोकने, मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई प्रेक्षक ने जारी किए नंबर
प्रेक्षक संयुक्ता समद्दार ने बताया कि मतदाताओं को धमकाने, प्रलोभन देने, शराब बांटने की कहीं से भी शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वह सर्किट हाउस में दिन में रहेंगी। उस वक्त कोई भी उन्हें फोन पर या व्यक्तिगत मिलकर शिकायत कर सकता है। उन्होंने स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अपना मोबाइल नंबर 732809728 कंट्रोल रूम के नंबर 05812511061, 2511 021 जारी किए हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी टाइम इन नंबरों पर फोन कर मतदान को प्रभावित करने वाले किसी भी विषय के संबंध में जानकारी दे सकता है।
