मायावती ने सपा पर लगाया जातिवादी राजनीति करने का आरोप, Tweet कर मुलायम सिंह पर लिखी बड़ी बात

लखनऊ, टेलीग्राम हिंदी। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को समाजवादी पार्टी पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर सपा के इस दांव से दलितों, अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को सावधान रहने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सपा से बसपा का गठबंधन को माननीय कांशीराम ने मिशनरी भावना के तहत किया था लेकिन मुलायम सिंह यादव ने सीएम बनने के बाद उसका पालन नहीं किया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad