



बरेली। बीडीए लगातार अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। बीडीए को सूचना मिल रही थी कि लाल फाटक पर तीन अवैध कॉलोनियों का निर्माण कराया जा रहा है। बीडीए की प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंच कर 03 अवैध कॉलोनियों के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।

ओम प्रकाश लक्ष्मी नारायण द्वारा बदायूॅ रोड पर पेट्रोल पम्प के सामने रामेश्वर धाम नाम से लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में स्थित कालोनी में सड़क, नाली, गेट एवं साइट आफिस का बिना बीडीए की परमिशन के निर्माण कराया जा रहा था। वही राजेश मौर्य एवं प्रेम शंकर द्वारा बदायूॅ रोड पर एपैक्स हाॅस्पिटल के सामने विलेज गार्डन नाम से लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में स्थित कालोनी में गेट, भूखण्डों का चिन्हांकन एवं साइट आफिस का निर्माण कराया गया। वही अवैध कालोनियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के अवर अभियन्ता सुनील गुप्ता, हरीश चौधरी,एस के सिंह समेत प्रवर्तन टीम के द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
