



बरेली। देश भर के डीजीपी के साथ हाल ही में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थानों की रैंकिग की घोषणा की। कुल 165 मानकों पर वर्ष 2022 के लिए देश के दस श्रेष्ठ थानों की सूची जारी की गई है। इसमें झारखंड के थाने को देश में पहला और बरेली कोतवाली को यूपी में पहला स्थान मिला है।
इसकी सूचना गृह विभाग से एडीजी, आईजी व एसएसपी को भेजी गई है। डीजीपी के स्टाफ ऑफिसर एडीजी एन रविंद्र ने इन अधिकारियों से अपेक्षा की है कि स्थानीय स्तर पर समारोह कर संबंधित टीम को प्रमाणपत्र दिया जाए। केंद्रीय गृह मंत्री और गृह सचिव के हस्ताक्षर से यह प्रमाणपत्र भेजा जा रहा है।
अंग्रेजी शासन में बनी थी कोतवाली
अंग्रेजी शासनकाल में वर्ष 1927 में बरेली कोतवाली की स्थापना हुई थी, इसका भवन लाल पत्थर से किले की तरह बना हुआ है। इसमें गेट के ऊपर ही एक आवास बना है जिसमें पहले कोतवाल रहते थे। स्थापना से पहले कोतवाली कुतुबखाना पर उस जगह थी जहां इस वक्त एसबीआई की शाखा है। हालांकि कोतवाली का भवन बरसों पुराना है पर स्थापत्य कला और मजबूती का बेजोड़ नमूना है।
