बरेली। शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर नाथ नगरी के सभी मंदिरों में हजारो की संख्या में भक्त गण जुटे रहे। अलखनाथ मंदिर, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर, बाबा धोपेश्वरनाथ मंदिर, बाबा बनखंडीनाथ मंदिर, तपेश्वरनाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर और पशुपतिनाथ मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा, और यह सिलसिला देर रात तक चला। भक्तों में प्रसाद बितरन हुआ। भक्तों ने भोले नाथ के जय कारे बोले और पूजा अर्चना की।


Author: telegramsamvad
Post Views: 3