नई दिल्ली भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 15,940 नए मामले सामने आए, जबकी एक दिन पहले संक्रमण के 17,336 मामले दर्ज किए गए थे। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। इसी अवधि में 20 लोगों की मौत के साथ देश भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,974 हो गई।
इस बीच, सक्रिय मामले भी 91,779 मामलों तक पहुंच गया है, जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है।पिछले 24 घंटों में 12,425 कोविड के मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,27,61,481 हो गई। नतीजतन, देश में कोविड से उबरने की दर अब 98.58 प्रतिशत है।

Author: telegramsamvad
Post Views: 3