ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से तीन घंटे पूछताछ

नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद वह प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से चले गए।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के बाद राहुल को दोपहर दो बजकर करीब 10 मिनट पर दोपहर के भोजन के लिए ईडी मुख्यालय से बाहर जाने की इजाजत दी गई। इसके बाद राहुल सीधे सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं।

राहुल गांधी (51) भोजन के बाद करीब 40 मिनट बाद ईडी के दफ्तर लौटे। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनसे पूछताछ जारी है। सूत्रों ने बताया कि पहले दौर की पूछताछ के दौरान गांधी से देश और विदेश में उनकी संपत्ति और बैंक खातों के बारे में पूछा गया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad