पर्यटन विभाग ने की तीर्थयात्रियों के लिए थेरेपी की सुविधा

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए आ रहे तीर्थयात्रियों को फुट थेरेपी और बॉडी मसाज सुविधा उनकी राह आसान कर रही है। पर्यटन विभाग की ओर से यात्रा मार्ग पर विभिन्न जगहों पर फुट थेरेपी और बाडी मसाज की सुविधा दी जा रही है।

सैकड़ों की संख्या में यात्री इसका लाभ भी उठा रहे हैं। मसाज महज पंद्रह मिनट में तीर्थयात्रियों की थकान को कम कर उन्हें राहत दे रही है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि यमुनोत्री धाम के रास्ते में जानकी चट्टी में बाडी और फुट मसाज की तीन मशीने लगाई गई हैं। जहां यात्री फुट एवं बाडी मसाज का लुत्फ उठा रहे हैं। बताया कि इस व्यवस्था से जहां यात्रियों की थकान मिट रही है, वहीं स्थानीय युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। इसी तरह से केदारनाथ के हाट बाजार के पास दो मशीन लगाई गई हैं जबकि सोनप्रयाग के बाजार में भी दो मशीने लगी हैं।

बाडी मसाज मशीन का तीर्थयात्रियों से 15 मिनट का 250 रुपये और फुट थेरेपी का 100 से 150 रुपये लिए जा रहे हैं।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad