टेलीग्राम संवाद
बरेली। द शौर्य सोशल वेलफेयर सोसायटी ओर से रविवार सात सितंबर सुबह पुलिस लाइन बरेली में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला रिक्रूट स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण अनुभवी चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिसमें 800 से अधिक महिला कैडेट्स के साथ उनके स्टाफ के सभी अधिकारियों का सफल परीक्षण हुआ।
इस अवसर पर सोसाइटी सचिव डॉ. बिंदिया सक्सेना ने संपूर्णा प्रोजेक्ट अंतर्गत महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही घरेलू उपचार और महिलाओं के स्वास्थ से संबंधित एक सेशन लिया जिसमें महिला कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सेशन में बताया गया कि शारीरिक के साथ – साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत महत्वपूर्ण है।

आजकल खान पान आदतों व जीवनशैली पीसीओडी, ओबेसिटी, डायबिटीज तथा मेंस्ट्रुअल समस्याओं को जन्म देती हैं। दंत चिकित्सक द्वारा ओरल हाइजीन टिप्स दिए गए। सवालों के जवाब देने वाली कैडेट्स पुरस्कृत किया गया।
चिकित्सा शिविर में महिला रिक्रूट के लिए अनुभवी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. बिंदिया सक्सेना, सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. फराह फ़हद, अनुभवी त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. पिंकी निशा साथ ही फिजियोथैरेपिस्ट केपी सिंह तोमर ने स्वास्थय परीक्षण किया।
जिसमें कैडेट्स ने अपने अनुशासन का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपना – अपना चिकित्सा परीक्षण कराया।
इलाज से बेहतर है रोकथाम इसी तर्ज पर महिला कांस्टेबलों को संतुलित आहार , जीवनशैली साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग व प्राणायाम बताए गए।

इस अवसर पर पुलिस लाइन ओर से ASP सोनाली मिश्रा उपस्थित रही। सोसायटी की तरफ से एक स्मृति चिन्ह दिया गया।
सोसाइटी संस्थापक व सचिव डॉ. बिंदिया सक्सेना, डॉ. सौरभ, डॉ. हरवेन्द्र, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. योगेश, डॉ. निशांत व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

