इन्वर्टिस में पत्रकारिता विभाग ने मनाया विश्व फोटोग्राफी दिवस
टेलीग्राम संवाद
बरेली। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय पत्रकारिता व जनसंचार विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी मनाया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. उमेश गौतम व कार्यकारी निदेशक पार्थ गौतम निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रूप में नटराज स्टूडियो, बरेली प्रसिद्ध प्रोफेशनल फोटोग्राफर गौरांग दीक्षित ने विद्यार्थियों से कहा कि फोटोग्राफी केवल एक कला नहीं, बल्कि यह क्षणों को सहेजने और समाज को नई दृष्टि देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं को फोटोग्राफी तकनीकी ज्ञान साथ रचनात्मकता विकसित करने पर बल दिया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग डीन प्रो. राजेश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फोटोग्राफी आज पत्रकारिता और संचार का अभिन्न अंग बन चुकी है। विभागाध्यक्ष डॉ. ललित कुमार ने विभाग की गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करते हैं। कार्यक्रम संचालन छात्र-छात्राओं ने किया तथा कार्यक्रम संयोजक ऋषभ पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस मौके पर मीडिया लैब सहायक प्रतीक जैसवाल सहित विभाग के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम संचालन शिक्षा क्षेत्री और अंश प्रताप सिंह ने किया।





