40वें पांचाल महोत्सव के तीसरे दिन आज़ादी के जश्न की धूम

टेलीग्राम संवाद

बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 40वें पांचाल महोत्सव के तीसरे दिन 15 अगस्त को संजय कमेटी हाल देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों के माध्यम से “एकता में अनेकता” का अद्भुत संदेश दिया।

संस्था अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने बताया कि संस्था लंबे समय से अव्यवसायिक कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। हर वर्ष बरेली व आसपास के प्रतिभावान कलाकार इस महोत्सव में हिस्सा लेते हैं। इस बार 72 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, हॉल में संस्था द्वारा वन विभाग के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad