टेलीग्राम संवाद
बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 40वें पांचाल महोत्सव के तीसरे दिन 15 अगस्त को संजय कमेटी हाल देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बच्चों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुतियों के माध्यम से “एकता में अनेकता” का अद्भुत संदेश दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, अर्बन कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष श्रुति गंगवार, अनिल सक्सेना एडवोकेट, डॉ. विनोद पागरानी, समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी और जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप विशेष रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि रोहित राकेश और सुनील धवन ने किया। निर्णायक मंडल में हरजीत कौर और नाहिद बेग शामिल रहीं। कार्यक्रम में मो. नवी, डॉ. सय्यद सिराज, मीडिया प्रभारी देवेंद्र रावत, प्रदीप मिश्रा, अंकुर किशोर सक्सेना, राजीव लोचन, कमल श्रीवास्तव, दिलशाद मिराज, सुबोध शुक्ला, प्रमोद उपाध्याय, नीलम गंगवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
संस्था अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने बताया कि संस्था लंबे समय से अव्यवसायिक कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। हर वर्ष बरेली व आसपास के प्रतिभावान कलाकार इस महोत्सव में हिस्सा लेते हैं। इस बार 72 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं, हॉल में संस्था द्वारा वन विभाग के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।






Author: telegramsamvad
Post Views: 21