राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की संस्तुति पर मिला दायित्व
टेलीग्राम संवाद
बरेली। समाजवादी पार्टी ने लंबे समय से संगठन में सक्रिय और समर्पित भूमिका निभा रहे वरिष्ठ नेता गुरु प्रसाद सिंह काले को जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की संस्तुति पर की गई।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक बहेड़ी अताउर रहमान, प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, एडवोकेट प्रमोद यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्री काले को बधाई दी।

गौरतलब है कि गुरु प्रसाद सिंह काले वर्ष 1993 से लगातार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। वे नगर निगम के पार्षद, अनुसूचित सभा के जिला अध्यक्ष तथा पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं। जिले के एक प्रमुख दलित चेहरे के रूप में उनकी पहचान है। संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और लंबे संघर्ष को देखते हुए पार्टी ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाकर सम्मानित किया है।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री काले को इस नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व से संगठन और मजबूत होगा।






Author: telegramsamvad
Post Views: 86