- रक्षाबंधन पर डाकघरों में दबाब बढ़ा
- महिलाएं भेज रही सीमा पर तैनात सैनिकों को रक्षा सूत्र
- अमेरिका ऑस्ट्रेलिया यूरोप कनाडा थाईलैंड लोग भेज रहे राखी
आरके गौड़
टेलीग्राम संवाद। बरेली। देश विदेश में विभिन्न स्थानों पर डाक द्वारा राखी भेजने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह झमाझम बारिश में भी लोग डाकघरों में पहुंचे और राखी स्पेशल स्पीड पोस्ट बुकिंग कराई। रक्षाबंधन पर राखी और अन्य सामान प्रेषित करने वाले लोग ज्यादा हो गए हैं। डाक विभाग ने बढ़ती भीड़ देखकर अलग से काउंटर बना दिए हैं।

वरिष्ठ पोस्टमास्टर बरेली जीए खान ने बताया राखी पार्सल और आर्टिकल ज्यादा बुक हो रहे हैं। महिलाएं और बहनें देश सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां भेज रही हैं। वहीं इस बार बड़ी संख्या में वाटर प्रूफ लिफाफे में राखी रूप में विदेशों में बहनों का प्यार डाक विभाग पहुंचा रहा है। बरेली से आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूएसए, न्यूजीलैंड, जर्मनी, फ्रांस, थाईलैंड, कनाडा व स्पेन, दुबई आदि देश के लिए बुकिंग खूब हो रही है। विदेश में राखी भेजने वालों की तादाद इस बार ज्यादा है।

रक्षाबंधन पर्व इस बार नौ अगस्त में मनाया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग ने विशेष तैयारी की है। जिले के सभी डाकघरों में बुक करने वाले स्पीड पोस्ट और पंजीकृत पत्रों के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। पार्सल पर लोगों से नंबर भी लिखवाए जा रहे हैं, जिससे राखियां समय पर पहुंचें और भाइयों की कलाई पर सजें। डाक विभाग की ओर से रक्षा बंधन के लिए आकर्षक वाटरप्रूफ लिफाफे तैयार किए गए है। ऐसे में भाई-बहन के प्रतीक रक्षा बंधन त्यौहार पर खास व्यवस्था की गई है। साधारण मूल्य और हैप्पी रक्षाबंधन लिखा आकर्षक डिजाइन का लिफाफा बहनों को काफी पसंद आ रहा है।
उन्होंने बताया डाकघरों में पर्याप्त संख्या में लिफाफे उपलब्ध कराए गए है। इसमें बहनों की ओर से भाईयों को भेजी गई राखी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।



