2 वर्षीय स्मिता ने पहली बार कछला से लाकर गंगाजल, धोपेश्वर नाथ में किया जलाभिषेक

टेलीग्राम संवाद

बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के विहारीपुर कसग्रान निवासी नितेश गुप्ता की 2 वर्षीय पुत्री स्मिता गुप्ता ने अपने जीवन का पहला कांवड़ यात्रा अनुभव सोमवार की रात को पूर्ण किया। अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल से कछला गंगा पहुंचकर स्मिता ने पवित्र जल एकत्र किया और फिर बरेली लौटकर धोपेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

इतनी छोटी उम्र में आस्था से जुड़ाव और श्रद्धा का यह उदाहरण लोगों के लिए प्रेरणास्पद रहा। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने भी स्मिता के इस प्रयास की सराहना की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad