सांसद छत्रपाल गंगवार व मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया उद्घाटन, हृदय रोगियों को मिलेगी बड़ी राहत
टेलीग्राम संवाद
बरेली। मिनी बाईपास रोड स्थित राधिका सुपर स्पेशिलिटी एंड एडवांस ट्रॉमा सेंटर में शनिवार को अत्याधुनिक कार्डियक कैथलैब का भव्य शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन बरेली के सांसद छत्रपाल गंगवार एवं उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर सांसद छत्रपाल गंगवार ने राधिका अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रतीक गंगवार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात दी है। “यह कैथलैब हृदय रोगियों के लिए एक वरदान साबित होगी,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इससे आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के रोगियों को लखनऊ और दिल्ली जैसे महानगरों की ओर भागने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डॉ. प्रतीक गंगवार ने मिनी बाईपास जैसे महत्वपूर्ण इलाके में इस आधुनिक लैब की स्थापना कर क्षेत्र की एक बहुत पुरानी जरूरत को पूरा किया है।

प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ. अनीश बेग ने कहा कि हृदय रोगों में समय सबसे अहम होता है और इस केंद्र की उपलब्धता रामपुर रोड, नैनीताल मार्ग और आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगी।




गौरतलब है कि राधिका अस्पताल में अब सी.टी.बी.एस विभाग (दिल व फेफड़ों की सर्जरी) भी संचालित होगा, जो इसे क्षेत्र का प्रमुख सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बना देगा।
इस समारोह में डॉ. प्रतीक गंगवार, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नम्रता राठौर, चेयरमैन श्रीमती राधा गंगवार सहित शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक – डॉ. वीर महेंद्र पाल सिंह, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. मनाज़िर इकबाल, डॉ. हर्षित अग्रवाल, डॉ. विनय गंगवार, डॉ. उमेश गंगवार, डॉ. पवन गंगवार, डॉ. रुचि पुजारा और अन्य – उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ श्री भूपेंद्र कुर्मी, श्री राजकुमार शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया और अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं। इस समारोह में डॉ. प्रतीक गंगवार, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नम्रता राठौर, चेयरमैन श्रीमती राधा गंगवार सहित शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक – डॉ. वीर महेंद्र पाल सिंह, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. मनाज़िर इकबाल, डॉ. हर्षित अग्रवाल, डॉ. विनय गंगवार, डॉ. उमेश गंगवार, डॉ. पवन गंगवार, डॉ. रुचि पुजारा और अन्य – उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख शेरगढ़ श्री भूपेंद्र कुर्मी, श्री राजकुमार शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया और अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएं दीं।





Author: telegramsamvad
Post Views: 15