तीज QUEEN बनीं रागिनी अग्रवाल, रनर अप रहीं तृप्ति अग्रवाल

हरियाली तीज पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी ने मनाया उत्सव

टेलीग्राम संवाद

बरेली। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति, बरेली की कोर कमेटी की मासिक बैठक हरियाली तीज उत्सव के रूप में मोक्ष रिसॉर्ट में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने की, जबकि संचालन महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन अतुल अग्रवाल, सचिन गुप्ता और मुकुल अग्रवाल ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई। इसके पश्चात शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती, बरसात में जर्जर सड़कों और जलभराव की समस्याओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। संबंधित अधिकारियों से मिलकर व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग पर चर्चा की गई।

इसके बाद कोर कमेटी के युगल परिवारों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हरियाली तीज उत्सव मनाया। सभी महिलाएं पारंपरिक तीज से संबंधित सुंदर परिधानों में सज-धज कर पहुंचीं। कार्यक्रम में मनोरंजक खेलों का आयोजन हुआ और सभी युगल सदस्यों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad