मंडी प्रशासन गलती सुधारे, व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

टेलीग्राम संवाद

बरेली। उद्योग व्यापार मण्डल प्रांतीय महामंत्री व गल्ला मण्डी अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता व सब्जी मण्डी संगठन अध्यक्ष शुजा उर रहमान ने सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति बरेली संतोष कुमार यादव से मुलाकात करके किरायेदारी अनुबंध से संबंधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सचिव का उन शर्तों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया जिनमें मण्डी परिषद ओर से सुधार किया गया है।

मंडी सचिव संतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि वह मण्डी परिषद ने जिन शर्तों मे सुधार किया है उनको ध्यान मे रखकर किरायेदारी अनुबंध का प्रारूप शीघ्र उपलब्ध करायेंगे। दोनो अध्यक्षों ने आश्वासन दिया कि प्रारूप मिलने बाद उसकी प्रतिलिपि अपने सदस्यों को उपलब्ध करा देंगे ताकि वह जल्द से जल्द अनुबंध करा सकें।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad