ड्रोन अफवाहों पर पुलिस का बयान: अब तक नहीं मिला कोई ठोस प्रमाण, DIG की नागरिकों से अपील

टेलीग्राम संवाद

बरेली। बीते कुछ दिनों से बरेली परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में सोशल मीडिया और मौखिक माध्यमों से ड्रोन जैसी उड़ती हुई संदिग्ध वस्तुएं दिखने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। इन अफवाहों के चलते आमजन के बीच भ्रम और भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) बरेली परिक्षेत्र ने स्पष्ट किया है कि अब तक इन सूचनाओं की जांच में कोई भी ठोस या सत्यापित प्रमाण प्राप्त नहीं हुए हैं।

DIG ने नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की बिना पुष्टि वाली जानकारी को न तो साझा करें और न ही उस पर भरोसा करें। अफवाहें न केवल शांति व्यवस्था को प्रभावित करती हैं बल्कि समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

पुलिस की अपील और दिशा-निर्देश:

DIG ने अंत में जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग रचनात्मकता, शिक्षा और भाईचारा बढ़ाने के लिए करें, न कि अफवाहों को हवा देने के लिए।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad