टेलीग्राम संवाद
बरेली। बीते कुछ दिनों से बरेली परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में सोशल मीडिया और मौखिक माध्यमों से ड्रोन जैसी उड़ती हुई संदिग्ध वस्तुएं दिखने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। इन अफवाहों के चलते आमजन के बीच भ्रम और भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) बरेली परिक्षेत्र ने स्पष्ट किया है कि अब तक इन सूचनाओं की जांच में कोई भी ठोस या सत्यापित प्रमाण प्राप्त नहीं हुए हैं।

DIG ने नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की बिना पुष्टि वाली जानकारी को न तो साझा करें और न ही उस पर भरोसा करें। अफवाहें न केवल शांति व्यवस्था को प्रभावित करती हैं बल्कि समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।
पुलिस की अपील और दिशा-निर्देश:
1.अफवाहों से दूर रहें और सोच-समझकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।
2.झूठी व भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
3.किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाने पर दें।
4.सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है और जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
5.ग्राम समिति एवं डिजिटल वॉलंटियरों से सहयोग की अपील की गई है।
6.सोशल मीडिया और साइबर सेल द्वारा ऐसी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।
7.कृषि या शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए नियमों के अंतर्गत ड्रोन का उपयोग किया जा सकता है, जिससे डरने की जरूरत नहीं है।
DIG ने अंत में जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग रचनात्मकता, शिक्षा और भाईचारा बढ़ाने के लिए करें, न कि अफवाहों को हवा देने के लिए।



