सचिव और सदस्य पद पर 2234 मतदाता वोट देंगे
विधि संवाददाता
टेलीग्राम संवाद, बरेली। बरेली बार एसोसिएशन में दो पदों पर होने वाला उपचुनाव सीसीटीवी कैमरा निगरानी में होगा। मतदान प्रांगण और आस पास पुलिस का सख्त इंतजाम रहेगा। शस्त्र लाने और रखने पर भी पाबंदी रहेगी। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी अश्विनी कुमार राना ने दी।
बार चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव मंडल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में अश्विनी कुमार राना ने बताया 22 जुलाई सुबह दो पदों पर होने वाले उपचुनाव में 2234 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। दोपहर एक बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजे तक भोजन अवकाश रहेगा। चुनाव अधिकारी जुबैर अमजद व विशंबर आनंद ने बताया मतदान बार भवन में कराया जाएगा। जिसके लिए 6 बूथ बनाए गए है। हर बूथ पर 400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगें। मतदान बाद मतपेटियां सील करके स्ट्रांग रूम में रख दी जाएंगी। मतगणना अगले दिन 23 जुलाई दोपहर 12 बजे से होगी।
उन्होंने बताया मतदान करने का अधिकार केवल उन वकीलों को होगा जिनके पास सीओपी नंबर होगा। बातचीत दौरान चुनाव अधिकारी राकेश कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार आजाद, रूप राम राना, आनंद कुमार रस्तोगी आदि भी मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि बार सचिव वीपी ध्यानी के निधन बाद रिक्त हुए सचिव पद के लिए यह चुनाव आयोजित किया जा रहा है। इस पद पर 13 लोग अपना भाग्य आजमा रहे है। इसके अलावा कार्यकारिणी से एक सदस्य द्वारा इस्तीफा देने से पद रिक्त हुआ है। इसलिए सचिव और एक कार्यकारी सदस्य पद पर चुनाव हो रहा है।







