कैंट विधायक भड़के, पवन बिहार में नहीं बन पाया बिजली उपकेंद्र

टेलीग्राम संवाद
बरेली। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पवन बिहार में बन रहे बिजली सब स्टेशन निर्माण में हो रही देरी पर तीखी नाराजगी जताई है। विधायक संजीव अग्रवाल ने रविवार दोपहर पवन विहार में निर्माणाधीन उपकेंद्र पहुंच कर विभागीय अफसरों संग निरीक्षण किया। निर्माण अधिकारी विद्युत विभाग द्वारा मनमानी और घटिया सामग्री लगाने में हमेशा चर्चित रहते हैं। विधायक ने कामकाज में मनमानी करने वाले अधिशासी अभियंता (सिविल) को जमकर फटकार लगाई।

कामकाज में मनमानी और प्रोजेक्ट में देरी पर अधिशासी अभियंता (सिविल) जुनेद आलम को फटकारते हुए विधायक

अधिकारियों के साथ कैट विधायक/ प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने औपचारिक निरीक्षण कर असलियत जानी। कार्य में हो रही देरी निर्माण से जुड़े अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रोजेक्ट सुचारू रूप से अतिशीघ्र पूर्ण कराकर जनता को समर्पित करने को कहा।


महानगर उपाध्यक्ष अरुण कश्यप, महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया और जोनल मुख्य अभियंता प्रथम ज्ञान प्रकाश, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह, सेकेंडरी कार्य वर्क्स, अधिशासी अभियंता नितिन कुमार, अधिशासी अभियंता (निर्माण) जुनैद आदि विभागीय उपस्थित उपस्थित रहे।

निर्माणाधीन उपकेंद्र निरीक्षण करने बाद चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश ने कांवड़ मार्ग भी देखे। उन्होंने अधिकारियों से कांवड़ मार्ग व सप्त नाथ मंदिर मार्ग पर पड़ने वाले सभी बिजली पोल व ट्रांसफार्मर पर तिरपाल चढ़ाकर सुरक्षित करने के निर्देश दिए।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad