बीडीए सचिव, सिटी मजिस्ट्रेट बदले

बंदिता बंदना श्रीवास्तव सचिव, अंबरीश बिंद सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बने

टेलीग्राम संवाद
बरेली। उत्तर प्रदेश शासन ने 18 पीसीएस अधिकारी इधर-उधर कर दिए हैं जिसके तहत बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट
राजीव शुक्ला और बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार स्थानांतरित हुए हैं।

रविवार शाम शासन ने कई प्रशासनिक अधिकारी बदल दिए। नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला अपर नगर आयुक्त प्रयागराज पद पर स्थानांतरित हुए हैं। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार उपनिदेशक मंडी परिषद लखनऊ बनाए गए हैं।

स्थानांतरण सूची में बंदिता बंदना श्रीवास्तव बीडीए सचिव और अंबरीश बिंद नगर मजिस्ट्रेट बरेली पद पर तैनात हुए हैं।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad