डॉ. मोहम्मद अय्यूब अंसारी बने इस्वा के नए प्रेसिडेंट

सर्वसम्मति से हुआ चयन, सामाजिक कल्याण की दिशा में नई पहल की घोषणा

टेलीग्राम संवाद

बरेली। आज डॉ. मोहम्मद अय्यूब अंसारी को इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (इस्वा) का नया प्रेसिडेंट सर्वसम्मति से चुना गया। चयन के बाद अपने संबोधन में डॉ. अंसारी ने संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।

डॉ. अय्यूब अंसारी ने कहा, “इस्वा का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति की यथासंभव सहायता करना है। हम बिना किसी भेदभाव के शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक सहयोग के माध्यम से एक बेहतर समाज के निर्माण के लिए कार्यरत रहेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, हमारा विशेष जोर शिक्षा पर रहेगा क्योंकि एक शिक्षित समाज ही देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है। इसके साथ ही, किसी भी प्राकृतिक आपदा या संकट की स्थिति में हमारा संगठन समाज के साथ खड़ा रहेगा और हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।

इस अवसर पर डॉ. अनीस वेग, डॉ. फाजिल, गयासुल रहमान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।