एडीजी बरेली रमित शर्मा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित, इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गैलेंट्री अवार्ड

टेलीग्राम संवाद

बरेली। 76वें गणतंत्र दिवस पर बरेली जोन के लोकप्रिय , तेजतर्रार और ईमानदार आईपीएस अधिकारी, एडीजी जोन रमित शर्मा को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। उनके नेतृत्व और कर्मठता ने बरेली जोन में कानून-व्यवस्था को एक नई दिशा दी है।

इंस्पेक्टर गीतेश कपिल

इसके साथ ही जोन कार्यालय में शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गैलेंट्री मेडल प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी साहसिक और उत्कृष्ट पुलिस सेवा का प्रमाण है।

जिले के आठ अन्य पुलिसकर्मियों को भी उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इनमें उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह शामिल हैं।

विशेष रूप से कोहाड़ापीर लूट कांड के दौरान डबल एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत को भी गैलेंट्री मेडल से नवाजा गया। इस एनकाउंटर ने अपराधियों में कानून का खौफ पैदा किया और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त किया।

इन सम्मानों ने बरेली पुलिस की कार्यक्षमता और प्रतिबद्धता को एक बार फिर से साबित किया है।

telegramsamvad
Author: telegramsamvad