



बैठक में व्यापारी ने उठाया उत्पीड़न मामला
आर बी लाल
बरेली,टेलीग्रामसंवाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की इकाई कन्फेक्शनरी डीलर्स एसोसिएशन ने बैठक कर कहा है कि खाद्य सुरक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी, चपरासी व निरीक्षक व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। इससे कारोबार प्रभावित हो रहा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रविवार दोपहर बैठक श्यामगंज स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता रहे। बैठक में समस्या रखते हुए शहदाना बाजार व्यापारी गिरधर खट्टर ने बताया की आए दिन खाद्य सुरक्षा विभाग व कई अन्य विभागों के अधिकारी, चपरासी व निरीक्षक व्यापारियों का उत्पीड़न और अवैध वसूली करते हैं। विरोध करने पर सेंपलिंग तथा चालान का भय दिखाते हैं।

महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि बाजार में कोई भी निरीक्षक या अधिकारी यदि अवैध वसूली करने आता है तो व्यापार मंडल को सूचित कर दें। उस अधिकारी की शिकायत कर तुरंत कार्यवाही कराई जाएगी।
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी व्यापारियों का कर्तव्य है कि व्यापार को सुचिता के साथ करें। अपना जीएसटी में पंजीकरण कराए, खाद्य विभाग से लाइसेंस ले, श्रम विभाग में भी अपना पंजीकरण करा लें ताकि कोई भी अधिकारी हमारे व्यापारी पर अवैध रूप से व्यापार करने का आरोप ना लगा पाए। व्यापार मंडल अपने व्यापारी की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। शीघ्र ही व्यापार मंडल कार्यालय पर कैंप लगाकर सभी विभागों के पंजीकरण व्यवस्था कराई जाएगी। जो व्यापारी अभी तक अपंजीकृत हैं वह नियम अनुसार अपना पंजीकरण करा ले। प्रतिष्ठानों में मानक अनुसार साफ सफाई रखें तथा कोई भी ऐसा माल ना बिक्री करें जिसके खाने से सेहत को नुकसान हो। जो व्यापारी कन्फेक्शनरी के सामान की मैन्युफैक्चरिंग करते हैं उनको प्रत्येक बैच का लैब टेस्टिंग करा लेनी चाहिए।
यह रहे मौजूद
बैठक में श्याम मिठवानी, महेश गुजराती, राजेश हिरानी संदीप भाटिया, बिलाल, रोहित कृपलानी संजीव अरोड़ा, समित अग्रवाल, श्रेयांश आदि मौजूद थे।

